नई दिल्ली:  राजधानी दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए अहम खबर है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने आगामी त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच कुल पांच दिनों को ‘ड्राई डे’घोषित किया है। इन दिनों राजधानी में शराब की बिक्री और वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

आबकारी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय कानून-व्यवस्था बनाए रखने, धार्मिक भावनाओं के सम्मान और राष्ट्रीय पर्वों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ड्राई डे के दौरान दिल्ली की सभी शराब दुकानें, ठेके और वेंडर्स बंद रहेंगे।

इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे

26 जनवरी गणतंत्र दिवस
15 फरवरी महाशिवरात्रि
21 मार्च ईद-उल-फितर
26 मार्च राम नवमी
31 मार्च महावीर जयंती

होटलों को मिली सीमित छूट

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि ड्राई डे के दौरान एल-15 (L-15) लाइसेंस प्राप्त होटलों को आंशिक राहत दी गई है। ऐसे होटल अपने यहां ठहरे विदेशी पर्यटकों और मेहमानों को केवल उनके कमरों में ही शराब परोस सकेंगे।
हालांकि, होटल के बार, रेस्टोरेंट या बाहर से आने वाले किसी भी ग्राहक को शराब परोसने या बेचने की अनुमति नहीं होगी।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ड्राई डे के दौरान यदि कोई दुकान या वेंडर अवैध रूप से शराब बेचते हुए पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इन दिनों पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें राजधानी भर में सघन निगरानी रखेंगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!