

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला धनजरा में पदस्थ सहायक शिक्षक सुनील कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर गुरूजी को हाजरी करने का वेतन मिलता है… बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खेलवाड़” के आधार पर विभाग ने जांच कराई थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाए गए।जांच प्रतिवेदन के अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत कम पाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षक द्वारा पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता बरती गई है।इन तथ्यों के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी, बलरामपुर-रामानुजगंज ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(क) के तहत कार्रवाई करते हुए श्री पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबितकरने का आदेश जारी किया।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रामचंद्रपुर निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।






















