

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस को मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरी गई 18 भैंसों से लदे एक टाटा ट्रक को जब्त कर तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी। हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 दिसंबर 2025 को बसंतपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टाटा ट्रक क्रमांक UP 70 MT 6909 में मवेशियों को अमानवीय तरीके से भरकर अंबिकापुर की ओर से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना गेट के सामने एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई।चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेज रफ्तार में वाहन लेकर भागने लगा। उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से ग्राम बकरिया, थाना बीजपुर के पास ट्रक को रोका गया, जहां चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 18 भैंसों को क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था, जिन्हें उत्तर प्रदेश के बुचड़खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मवेशियों और वाहन को जब्त कर लिया।इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1-घ) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179(1)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, आरक्षक विवेक सिंह, आरक्षक अनिल पण्डवार, नगर सैनिक रंजित लहरे, तथा थाना बीजपुर (उ.प्र.) के उप निरीक्षक दुनिया सिंह और आरक्षक हरिश्चंदकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















