


सूरजपुर: जिला प्रशासन द्वारा धान उपार्जन में अनियमितताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तहसीलदार द्वारा रेवटी सेवा सहकारी समिति में पुराना धान खपाने के प्रयास पर सख्त कार्रवाई की गई।जांच के दौरान पाया गया कि दो पिकअप वाहनों के माध्यम से 50 क्विंटल पुराना धान किसानों के खातों में खपाने के उद्देश्य से उपार्जन केंद्र लाया गया था। मौके पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार द्वारा धान को वाहन सहित जप्त कर लिया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु समिति प्रबंधक के सुपुर्द किया गया।इसके साथ ही संबंधित किसानों से 50 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। प्रशासन ने कहा है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।































