रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के मुर्राभट्टी इलाके में धर्मांतरण की कोशिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर अचानक दबिश दी। बताया जा रहा है कि वहां करीब 70 लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है, जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि भुनेश्वर यादव के मकान में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। आरोप है कि यहां गरीब और जरूरतमंद लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था।

बजरंग दल ने मौके पर पहुंचते ही इस गतिविधि का विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते इलाके में भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुढ़ियारी थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया।

फिलहाल पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धर्मांतरण की योजना किसने और क्यों बनाई थी। यह मामला रायपुर में धर्मांतरण से जुड़ी संवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर करता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!