
सूरजपुर: अनुविभागी कार्यालयों में आज से अनुभाग स्तरीय जनदर्शन का प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में जिले वासियों को उनके निकटतम स्थान पर उनकी समस्याओं का निदान मिले इस हेतु प्रत्येक सोमवार तय समय सीमा अंतर्गत अनुविभागीय कार्यालयों में अनुभाग स्तरीय जनदर्शन लगाये जा रहे हैं। इस क्रम में आज सूरजपुर, प्रतापपुर, रामानुजनगर व भैयाथान समस्त स्थानों पर 12 से 02 बजे तय समय सारणी के अनुसार जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें निकटतम क्षेत्रवासियों ने अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये, जिस पर सक्षम अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।