

डेस्क: 2025 के जाते-जाते ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर एक तरफा राज कर रही है। इस फिल्म के बाद आई कई फिल्मों ने इसकी आंधी में दम तोड़ दिया। फिर चाहे वो कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ हो या फिर कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’, सभी धुरंधर की भेंट चढ़ गईं। जाते-जाते ‘धुरंधर’ ने तो बॉक्स ऑफिस को गुलजार कर दिया, लेकिन हम आपको इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसने मेकर्स का तगड़ा नुकसान कराया और जनवरी 2025 मेकर्स के लिए सबसे मनहूस महीना बन गया।
फ्लॉप रही सोनू सूद की फतेह
रियल लाइफ हीरो बन चुके सोनू सूद के निर्देशन में बनी ‘फतेह’ का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा हाल रहा। ये एक्शन-थ्रिलर 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसका बजट 30 करोड़ रुपये था। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं वसूल पाई और 17 करोड़ की कमाई में सिमट गई, जिसके चलते मेकर्स को भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ा। इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस, शिवज्योति राजपूत, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नजर आए थे, लेकिन इतनी जबरदस्त कास्ट के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठप रह गई।
अजय देवगन के भांजे, रवीना की बेटी का डेब्यू रहा फ्लॉप
अजय देवगन के भांजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का डेब्यू भी बेहद फीका रहा। 17 जनवरी 2025 को ‘आजाद’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें राशा थडानी और अमान देवगन के साथ अजय देवगन और डायना पेंटी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन अजय देवगन की मौजूदगी भी इस फिल्म का कोई फायदा नहीं करा सकी। इस फिल्म का बजट 80 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर ये सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही कमाई कर पाई और मेकर्स को भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ा।
इमरजेंसी भी रही फ्लॉप
कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ भी 17 जनवरी 2025 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था और उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे। लेकिन, फिल्म को ना तो दमदार कहानी का फायदा हुआ और ना ही कास्ट का। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल ये रहा कि 60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 20-22 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटकर रह गई।
शाहिद की देवा भी दर्शकों को नहीं कर पाई इंप्रेस
शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ ने भी मेकर्स को तगड़ा झटका दिया। फिल्म से शाहिद का पहला पोस्टर जारी होते ही फैंस में हलचल मच गई। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब दिखे, लेकिन 31 जनवरी को जब फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, दर्शकों से इसे कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। फिल्म का बजट लगभग 55 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर ये 35.1करोड़ पर ही सिमट गई, जिसके चलते मेकर्स को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।




















