

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला में अनियमित उपस्थित रहने पर सहायक शिक्षक एल.बी. प्राथमिक शाला बरझोरकी टोला विकासखंड मरवाही सुधीर कुमार राय को तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है कि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही के पत्र के अनुसार सहायक शिक्षक राय द्वारा शाला में अन्य व्यक्ति से अध्यापन कार्य कराने एवं ठेकेदारी करने संबंधी समाचार इलेक्ट्रानिक मिडिया में प्रकाशित होने पर शाला का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण दिनांक को श्री राय शाला में उपस्थित नहीं पाये गये।
जॉच प्रतिवेदन अनुसार उपस्थित व्यक्तियों के बयान एवं बच्चों के वीडियो द्वारा प्राप्त बयान से शिकायत सही प्रतीत होना पाया गया है। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है, कि राय शाला समय पर उपस्थित नहीं होते एवं शाला में अनियमित उपस्थित रहते है, जो शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीता को प्रगट करता है तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत है। अतः अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये श्री सुधीर कुमार राय सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभार से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।






















