

जशपुर: जशपुर जिले के थाना तुमला क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी सौरभ कुमार (27 वर्ष) को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। आरोपी वर्तमान में जिला जशपुर के एक पोस्ट ऑफिस में सहायक पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत है और मूलतः बिहार का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में पीड़ित और आरोपी का जान-पहचान हुआ था। पीड़ित प्रार्थिया, जो कि एक सब इंजीनियर हैं, छुट्टियों में अपने गृह ग्राम तुमला आती थीं। 14 जनवरी 2025 को आरोपी ने उसे अपने किराए के घर में ले जाकर शादी का झांसा देते हुए दुष्कर्म किया। इसके बाद जून 2025 तक आरोपी द्वारा बार-बार प्रार्थिया का शारीरिक शोषण किया गया।जब प्रार्थिया ने शादी की मांग की, तो आरोपी ने तकनीकी सहायक की नौकरी छोड़ने की शर्त रखी। पीड़िता ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन आरोपी अब शादी करने से इनकार कर रहा था और प्रार्थिया को गाली-गलौच भी करता रहा।महिला संबंधी अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत बी एन एस की धारा 64(2)(M) के तहत केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, आरक्षक बसंत खुटिया, सोनू सिंह, हीरालाल यादव और महिला आरक्षक बीरजिनिया टोप्पो की तत्परता के कारण त्वरित कार्रवाई संभव हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामलों में पुलिस बेहद संवेदनशील है और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।






















