

बलरामपुर: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित राज्योत्सव के प्रथम दिवस संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुफी बैंड ग्रुप एवं आयुष नामदेव बैंड रायपुर के कलाकारों ने मंच साझा किया। उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सूफी बैंड ग्रुप ने मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। तत्पश्चात उन्होंने विभिन्न बॉलीवुड गानों की शानदार प्रस्तुती दी। आयुष नामदेव बैंड रायपुर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड गानों की प्रस्तुती दी।
उपस्थित दर्शकों ने तालियों के गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए कलाकारों ने घंटों तक लगातार अपनी गीतों का जादू चलाया। महिलाओं में विशेष रूप से संध्या कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। बच्चों और पुरुषों ने भी आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रषासन द्वारा सूफी बैंड ग्रुप एवं आयुष नामदेव बैंड के कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के अंत तक कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी आलोक वाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।






















