

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के पण्डरी में कुआं का पानी का उपयोग करने की विवाद में आरोपी ने कुल्हाडी से मारकर चचेरे भाई की कर हत्या दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एवं आरोपी के पिता दोनो संगे भाई हैं दोनो के घर के बीच पुस्तैनी कुआं के पानी का उपयोग करने की बात को लेकर कुछ दिनों से दोनो के मध्य वाद विवाद होता रहता था आरोपी द्वारा जब भी शराब पीता था तो गाली गलौज कर टंगिया लेकर मृतक को धमकी दिया करता था फिर भी दोनो के मध्य बात चीत उठना बैठना होता था किन्तु दि 11 अगस्त को आरोपी सुबह से शराब पी रहा था जो अपने घर के पास से मृतक को गाली गलौज कर कुआं का पानी पीने व उपयोग करने से मना कर रहा था तो मृतक द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से गर्दन के पास वार कर गहरा जख्म पहुंचाया तब तक पडोसी विरेन्द्र खैरवार व उसके साथ रामजीत भी पहुंचकर बीच बचाव करने का कोशिश किये किन्तु इन्हे भी आरोपी द्वारा धमकाया गया मृतक ने आरोपी के कुल्हाडी को छीनकर घयल अवस्था में खून से लथपथ अपने घर तरफ भागते जा रहा था जो खेत में गिर गया और मृत्यु हो गया। हल्ला गुल्ला सुनकर गांव वाले इकट्ठे होने लगे तो आरोपी फरार हो गया। आरोपी भागकर उत्तर प्रदेश के सीमा से लगे जंगल में ग्राम गिरवानी के पास छिपकर था जिसका पतासाजी हेतु दो पुलिस टीम लगाकर लगातार पता तलाश किया जा रहा था जिसकी जानकारी अर्धरात्रि में मिलने पर घेराबन्दी करके हिरासत में लिया गया तथा आरोपी से पुछताछ किया जा रहा है।






















