बलरामपुर: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है जिले में संचालित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल, पतरातू एवं प्रेमनगर में द्वितीय चरण के प्रवेश हेतु आरटीआई की 25 प्रतिशत एवं शासकीय कोटा की 08 प्रतिशत सीट रिक्त है। जिसके तहत उन्होंने बताया है कि कक्षा एलकेजी में डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 02 सीट, यूकेजी में डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 01 तथा शासकीय कोटा की 07, कक्षा 2री में डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 01, कक्षा 3री डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 01, कक्षा 4थी में डीएव्ही भंवरमाल में आरटीआई की एक व शासकीय कोटा की 01, डीएव्ही पतरातू में शासकीय कोटा की 05 तथा डीएव्ही प्रेमनगर में शासकी कोटा की 02, कक्षा 5वीं में डीएव्ही पतरातू में शासकीय कोटा की 02, डीएव्ही प्रेमनगर में शासकीय कोटा की 01, कक्षा 6वीं में डीएव्ही भंवरमाल में शासकीय कोटा की 01, डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 05 एवं शासकीय कोटा की 02, कक्षा 07 वीं में डीएव्ही भंवरमाल में आरटीआई की 01 एवं शासकीय कोटा की 06, डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 09 तथा शासकीय कोटा की 06, डीएव्ही प्रेमनगर में आरटीआई की 02 तथा शासकीय कोटा की 02, कक्षा 8वीं में डीएव्ही भंवरमाल में आरटीआई की 05 एवं शासकीय कोटा की 07, डीएव्ही पतरातू में आरटीआई की 08 तथा शासकीय कोटा की 07 एवं डीएव्ही प्रेमनगर में आरटीआई की 01 तथा शासकीय कोटा की 03 सीट रिक्त है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि उक्त रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु द्वितीय चरण की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रामानुजगंज में 05 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!