

बलरामपुर: राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यालयों में निर्धारित अवधि पूर्ण होने के पश्चात अभिलेखों को भी विनिष्टिकरण किया जाना है। जिसके तहत जिला कोषालय एवं उप कोषालय कुसमी, रामानुजगंज, वाड्रफनगर में रखे गए अभिलेखों ( रद्दी कागजों) जिनकी समयावधी पूर्ण हो चुकी है प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय किया जाना है। इच्छुक क्रयकर्ता 12 सितम्बर 2025 को दोपहर 03ः00 बजे तक बंद लिफाफा में जिला कोषालय बलरामपुर में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि व समय तक प्राप्त लिफाफा को उसी दिन शाम 04 बजे खोला जाएगा।






















