बलरामपुर। वनवाटिका रामानुजगंज में वन संरक्षण और वन्य प्राणी सुरक्षा को लेकर एंटी स्नेयर वॉक विषय पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य वनों को अग्नि से बचाव तथा वन्य प्राणियों के अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर आलोक कुमार बाजपेयी, उपवनमण्डलाधिकारी बलरामपुर अनिल कुमार सिंह पैकरा, वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना तथा वन्य प्राणी विशेषज्ञ प्रभात दुबे की उपस्थिति में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।कार्यशाला में वन परिक्षेत्र रामानुजगंज, बलरामपुर एवं चांदो के समस्त वन अमले, वन सुरक्षा श्रमिक, अग्नि प्रहरी एवं हाथी मित्र दल के सदस्यों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। अधिकारियों द्वारा वनों में आग की घटनाओं की रोकथाम, सतर्क निगरानी, तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण के दौरान वनों को अग्नि से बचाव हेतु जन-जागरूकता लाने, वन प्रबंधन समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने तथा क्षेत्र में एंटी स्नेयर वॉक को निरंतर रूप से करने के सुझाव दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से जंगलों में लगाए जाने वाले अवैध फंदों की पहचान कर उन्हें हटाया जा सकेगा, जिससे वन्य प्राणियों के अवैध शिकार पर प्रभावी अंकुश लगेगा।कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सतर्क रहकर वन संरक्षण एवं वन्य प्राणी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!