जशपुर। जशपुर जिले की पुलिस ने ठगी के दो बड़े मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस ने गुमला (झारखंड) से आरोपी अंशु अग्रवाल (उर्फ रोहित), उम्र 25 वर्ष, निवासी घाटो बगीचा पालको रोड, गुमला को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

दरअसल, आरोपी अंशु अग्रवाल पर  दो अलग-अलग थानों पत्थलगांव और सन्ना में व्यापारियों से ठगी करने  के गंभीर आरोप हैं। थाना सन्ना में प्रार्थी संतकुमार यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 जून 2025 को उसके परिचित आरोपी मिथलेश साहू ने उसे फोन कर चावल मंगवाने का झांसा दिया। इसके बाद साहू ने उसे गुमला निवासी अंशु अग्रवाल से मिलवाया और चावल का सौदा 80 हजार रुपए में तय करवाया। आरोपी ने QR कोड भेजकर भुगतान ले लिया, लेकिन माल नहीं भेजा।

इसी तरह, थाना पत्थलगांव में भी अंशु और उसके साथी ने एक व्यापारी से मक्का का अच्छा दाम दिलाने का झांसा देकर 160 टन माल की रकम 38 लाख रुपए  हड़प ली। इन मामलों में बीएनएस की धारा 318(4) व 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया।पुलिस ने पहले आरोपी मिथलेश साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन अंशु अग्रवाल घटना के दिन से फरार था। उसकी तलाश के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से लगातार पातासाजी के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गुमला में छिपा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने वहां घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। इस मामले में थाना प्रभारी सन्ना संतोष सिंह, एएसआई सिरद साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे और आरक्षक मनोज जांगड़े की अहम भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना पत्थलगांव व थाना सन्ना में व्यापारियों से ठगी के मामले में एक आरोपी को झारखंड से लाकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है,। ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस फरार आरोपियों को चिन्हित कर लगातार पतासाजी कर रही है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!