

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना बसंतपुर पुलिस ने एंड टू एंड कार्यवाही के तहत अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी में संलिप्त एक और आरोपी को झारखंड राज्य के जिला खूंटी से गिरफ्तार किया है। पूर्व में इस मामले में तीन आरोपियों को राजस्थान और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा एवं बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के निर्देशन में एनडीपीएस एक्ट में एंड टू एंड कार्यवाही में जब्त टाटा ट्रक क्रमांक RJ 19 GJ 7447 से संबंधित जांच में वाहन स्वामी एवं चालक ने अपने मेमोरेण्डम कथन में आरोपी उत्तम राय का नाम उजागर किया था, जो राजस्थान-नागौर से रांची तक डोडा तस्करी में संलिप्त था।
उत्तम राय को 29 जुलाई 2025 को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर साहिल अनिल संगा, पिता जोहन राम संगा(37 वर्ष),निवासी बिरहू, थाना खूंटी, जिला खूंटी (झारखंड) की संलिप्तता सामने आई, जिसे थाना बसंतपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 15(सी), 25, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत की जा रही जांच के दौरान 03 अगस्त 2025 को 19:00 बजे खूंटी (झारखंड) से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मोती चौधरी, बंटी हुड्डा एवं उत्तम राय द्वारा उसके खाते में पैसे डालकर आस-पास के किसानों से डोडा खरीदा जाता था। आज दिनांक 04.08.2025 को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी,आरक्षक 880 अजय टोप्पो,आरक्षक 1193 जनार्दन सिंह शामिल रहे।






















