
मेरे जन्मदिन के सुअवसर पर आप सभी के द्वारा प्रेषित शुभेच्छा संदेश मुझे अथाह आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ। इस आत्मीयता के लिए मैं आप सभी शुभचिंतकों व प्रियजनों के प्रति हृदय की अंतिम गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। आप सभी का असीम स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी जमापूंजी है, जो मुझे निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के पथ पर प्रोत्साहित करती है। आप सभी प्रियजनों का स्नेह और मंगलकामना जीवन पर्यंत यूहीं सदैव बना रहे, यही मैं ईश्वर से कामना करता हूं।
धन्यवाद…
अनिल सोनी, जिलाध्यक्ष “छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ” दैनिक भास्कर, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI), संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज़ प्रधान संपादक, में. अनिल फर्नीचर मार्ट, अनिल इलेक्ट्रॉनिक्स राजपुर-बलरामपुर, सरगुज़ा, छत्तीसगढ़।