

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पेट्रोल पंप में काम करने वाली युवती की एक युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, रॉयल कॉलोनी पटपरिया निवासी प्रार्थी गुरुदेव सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अक्टूबर की दोपहर करीब 11:30 बजे वह अपने दुकान में काम कर रहा था, तभी देखा कि एक युवक पेट्रोल पंप की युवती पर लगातार चाकू से हमला कर रहा था। युवती गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई।
प्रार्थी ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने एयर गन से फायर किया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर मचाने पर अन्य लोग पहुंचे और आरोपी को पकड़कर थाने लाए। घायल युवती को तत्काल मिशन अस्पताल अंबिकापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 562/25 धारा 103(1) बी. एन.एस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया।
मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा त्वरित और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्देश पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी का बैग, मोटरसाइकिल, चाकू, पीड़िता का चप्पल और आरोपी का चश्मा जब्त किया। वहीं प्रार्थी द्वारा पेश की गई एयर गन भी जप्त की गई। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना नाम जोगेंद्र पैकरा उर्फ लादेन पिता हुईया पैंकरा (28 वर्ष), निवासी भुइसीकला थाना कुसमी जिला बलरामपुर, हाल मुकाम श्याम लॉज बस स्टैंड के पास थाना अंबिकापुर बताया।
आरोपी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसका मृतिका से पूर्व में प्रेम संबंध था, लेकिन बाद में बात न करने से नाराज होकर उसने चाकू खरीदकर युवती की हत्या की। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और कपड़े भी बरामद किए गए हैं।मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।
पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल सहित पुलिस टीम के नवल दुबे, मुकेश गुप्ता, घनश्याम देवांगन, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल एवं विकास सिंह की सक्रिय भूमिका रही।






















