बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अधौरा में पति द्वारा दूसरी पत्नी रखने से नाराज पहली पत्नी ने पति के हाथ-पैर बाँधकर बिजली करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार घटना 30 जुलाई की प्रातः 3 बजे बलरामपुर कोतवाली पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि ग्राम अधौरा में पति-पत्नी के बीच घर के अंदर विवाद हो रहा है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम और जनप्रतिनिधियों के साथ मौके पर पहुँची, तो मकान अंदर से बंद मिला। अंदर से मृतक मनोज गुप्ता की चीखने की आवाज आई, जो अचानक बंद हो गई।

दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस ने जबरन खोलने का प्रयास किया, तब पत्नी पार्वती गुप्ता दरवाजा खोलकर बेहोश हो गई। अंदर देखा गया कि मनोज गुप्ता अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा है, और उसके दोनों हाथ-पैर बँधे हुए थे। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मनोज गुप्ता को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 46/2025 धारा 194 बीएनएसएस तथा अपराध क्रमांक 105/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतक मनोज गुप्ता ने अपनी पत्नी पार्वती गुप्ता के अलावा एक अन्य महिला को पत्नी की तरह बलरामपुर में किराए के मकान में रख रखा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे।

घटनावाले दिन रात में भी दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान मृतक ने गुस्से में कहा कि “ठीक है, बाँध कर रख लो”, और अपने आप ही हाथ-पैर बँधवा लिए।आरोपी पत्नी दूसरी पत्नी रख लेने से और पिछले 3 4 सालों से लड़ाई झगड़ा होने से आक्रोशित थी। गुस्से में आकर पार्वती गुप्ता ने एक्सटेंशन वायर से उसे करंट लगाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी पार्वती गुप्ता( 45 वर्ष), निवासी ग्राम बरदर को गिरफ्तार कर 31 जुलाई को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!