अंबिकापुर: सरगुजा जिले के  थाना सीतापुर पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मायके जाने की बात पर नाराज होकर पत्नी की डंडा और टांगी के बेंट से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त डंडा और टांगी का बेंट जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 8 नवंबर को सीतापुर पुलिस को सूचना मिली कि राजू दास नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी मनबसिया की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पाया कि मृतिका के हाथ, पैर, सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। मृतका के परिजन लाल साय ने बताया कि मनबसिया ने दो वर्ष पहले राजू दास से प्रेम विवाह किया था। आए दिन दोनों में झगड़े होते रहते थे।

7 नवंबर को मनबसिया अपने मायके रनईटिकरा कोट गई थी। कुछ देर बाद राजू दास वहां पहुंचा और पत्नी को जबरन अपने साथ घर ले गया। अगले दिन सुबह करीब 7 बजे गांव के ही संत कुमार ने मृतका के पिता को सूचना दी कि राजू दास ने मनबसिया की हत्या कर दी है।मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 431/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी राजीव दास उर्फ राजू (उम्र 34 वर्ष, निवासी जजगा कटरापारा, थाना सीतापुर)* ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था और गुस्से में आकर डंडा व टांगी के बेंट से वार कर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस मामले की पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी सी.आर. चंद्रा उप निरीक्षक रघुनाथराम भगत, प्रधान आरक्षक नीरज पांडे, आरक्षक राकेश यादव और महेन्द्र नाथ की सक्रिय भूमिका में संपन्न हुई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!