बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना कोरंधा क्षेत्र के ग्राम पत्थलटोली सूरबेना में करमा त्यौहार की रात भाई की मारपीट और गाली-गलौज से मानसिक रूप से आहत होकर 17 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को मृतिका राधा केरकेट्टा अपनी सहेली चंदा के साथ करमा त्यौहार देखने बस्ती गई थी। शाम करीब 4 बजे वह घर लौटी और अपने बिस्तर पर सो गई। इसी बीच उसका भाई विकाश केरकेट्टा (25 वर्ष), जो नशे की हालत में त्यौहार से लौटा था, ने राधा को शराब पीने को लेकर डांटा और विवाद के दौरान उसके बाल पकड़कर गाल में दो थप्पड़ मार दिए। इसके बाद राधा बिस्तर पर गिर गई और विकाश अपने कमरे में सो गया।

अगली सुबह 09 अक्टूबर 2025 को परिवार के दूसरे सदस्य विपुल केरकेट्टा ने देखा कि राधा ने पास के पकड़ी पेड़ की डाल पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 11/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

मर्ग जांच के दौरान गवाहों के बयान, घटनास्थल निरीक्षण और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका ने अपने भाई विकाश केरकेट्टा द्वारा नशे में गाली-गलौज और मारपीट किए जाने से मानसिक रूप से आहत होकर आत्महत्या की। इसके आधार पर थाना कोरंधा में अपराध क्रमांक 33/2025 धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी विकाश केरकेट्टा पिता जयलाल केरकेट्टा,(25 वर्ष), जाति उरांव, निवासी ग्राम पत्थलटोली सूरबेना थाना कोरंधा को पुलिस ने विधिवत कार्रवाई उपरांत 13 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मामले की विवेचना एवं संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह कोमरे, सउनि. सुरेश राम, प्र.आरक्षक शैलेश कुमार सिंह, निर्मल एक्का, आरक्षक अनिल कुजूर, आशिष निश्चल तिर्की, रंजित टोप्पो, म.आर. सरिता एक्का, आशा एक्का एवं सै.263 सुरेश तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!