बलरामपुर। बलरामपुर जिले के मितगई पंचायत के सेमराटोला गांव में रविवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ही परिवार के दो मासूम भाई-बहन की सांप के डसने से मौत हो गई। रात में जमीन पर सोते समय दोनों को सांप ने डंस लिया। परिवार वाले उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार, सरवन आयाम का परिवार रोज की तरह घर में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था। देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक 14 वर्षीय सोनिया और 8 वर्षीय रामसाय के रोने की आवाज आई। घबराए परिजन जब उठे तो देखा कि सोनिया के गाल और रामसाय के हाथ पर सांप के काटने के निशान हैं।परिजनों ने तुरंत दोनों बच्चों को गांव के ही परसाटोला तक ट्रैक्टर से पहुंचाया, जहां से टेंपो के जरिए उन्हें 100 बिस्तर अस्पताल, रामानुजगंज ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सुबह के 6 बज चुके थे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गांव से अस्पताल की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर है और समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से दोनों बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी।इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!