रायपुर। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नई पहल कर रहा है। इसी कड़ी में जल्द ही ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जाएगी। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर और गोंदिया स्टेशन से होकर गुजरेगी, हालांकि बिलासपुर इसमें शामिल नहीं होगा।

यह ट्रेन ओडिशा से गुजरात तक सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। इसके शुरू होने से यात्रा का समय घटेगा और यात्रियों को लंबी दूरी की सीधी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यह ट्रेन पूर्वी, मध्य और पश्चिम भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों और जिलों को आपस में जोड़ेगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक एलएचबी कोचों से सुसज्जित होगी, जिसमें आरामदायक सीटिंग, बेहतर ऑनबोर्ड सुविधाएं और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन न केवल यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि खनिज, वस्त्र, औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्रों को जोड़कर आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।

इस नई ट्रेन सेवा से ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के लाखों यात्रियों को फायदा होगा। खासकर रायपुर और गोंदिया जैसे बड़े स्टेशनों से यात्रा करने वालों को अब और अधिक सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!