

नई दिल्ली। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर संसद में दो दिवसीय विशेष चर्चा आयोजित की जा रही है। सोमवार को लोकसभा में विस्तृत चर्चा के बाद अब मंगलवार को राज्यसभा में भी इस अहम विषय पर विचार-विमर्श होगा।
जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा में मंगलवार दोपहर 1 बजे से चर्चा शुरू होगी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा की ओर से चर्चा की शुरुआत करेंगे और वंदे मातरम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार रखेंगे। चर्चा का समापन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा करेंगे, जो राष्ट्रीय गीत की 150 वर्ष की यात्रा को रेखांकित करेंगे। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राधामोहन दास अग्रवाल, के लक्ष्मण, घनश्याम तिवारी और सतपाल शर्मा के भी बोलने की संभावना है।
इससे पहले सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए इसे गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम वह जयघोष है जिसने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई को ऊर्जा और प्रेरणा दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह चर्चा न सिर्फ सदन की प्रतिबद्धता दिखाती है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सीख का विषय बनेगी।
संसद में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हो रही यह विशेष चर्चा ऐतिहासिक कालखंड और स्वतंत्रता आंदोलन में इसके योगदान को याद करने का अवसर बन रही है।






















