जगदलपुर : में आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले उन्होंने रायपुर में भाजपा नेताओं और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में विशेष रूप से नक्सल ऑपरेशन और SIR से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की गई। यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पिछले एक महीने में तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा रहा, जो राज्य की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार की गंभीरता को दर्शाता है।

इससे पहले अमित शाह राज्योत्सव और डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे। हर दौरे के दौरान वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अभियानों, मुठभेड़ों और सुरक्षा रणनीतियों की गहन समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों से सीधे फीडबैक लेकर जमीनी हालात को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

बस्तर ओलंपिक 2025 का संभाग स्तरीय आयोजन युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस खेल महोत्सव में फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स सहित कई खेलों में करीब 3500 युवाओं ने भाग लिया। दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव—इन सात जिलों से खिलाड़ी इस आयोजन में पहुंचे।

खास बात यह रही कि इस बार 761 सरेंडर्ड नक्सली और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्यों ने भी खेलों में हिस्सा लिया। इनकी टीम का नाम “नुआ बाट” रखा गया था। पिछले वर्ष यह संख्या लगभग 300 थी, जो इस साल दोगुने से भी अधिक हो गई है।

समापन समारोह में अमित शाह की मौजूदगी ने न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सरकार बस्तर के युवाओं को खेल, विकास और शांति के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!