रायपुर: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बघेल सरेंडर करने थाने पहुंचे थे, लेकिन उनके सरेंडर के केवल 10 मिनट पहले ही गिरफ्तारी कर ली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौके पर मौजूद थे। कोर्ट और थाने के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

बघेल पर आपत्तिजनक बयानों के मामले में करीब 26 दिनों से फरार चल रहे थे। इसी बीच शुक्रवार को उनकी मां का निधन हो गया। उनका शव पैतृक गांव पथरी ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। बघेल अब अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसके पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि बघेल को अपनी जुबान पर लगाम रखना होगी और जहां-जहां उनके खिलाफ FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना होगा। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा।

अमित बघेल की गिरफ्तारी ने बस्तर और रायपुर के कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि अब बचे हुए कानूनी मामलों की प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। समर्थक और स्थानीय जनता अब देख रही है कि बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कितनी जल्दी बेल पा पाते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!