अंबिकापुर। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों को लेकर शहरवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से लंबित दूसरे प्लेटफॉर्म की स्वीकृति आखिरकार मिल गई है। रेलवे विभाग ने इस परियोजना को एक वर्ष की समयावधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य 10 महीनों के भीतर ही पूरा कर लिया जाएगा।नए प्लेटफॉर्म के निर्माण से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इससे ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी, प्रतीक्षा समय कम होगा और यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस स्वीकृति को अंबिकापुर के विकास की दिशा में एक “गौरवपूर्ण उपलब्धि” बताया है। उनका कहना है कि यह सफलता अंबिकापुर की जनता की एकजुट मांग और लगातार किए गए प्रयासों का परिणाम है।रेलवे अधिकारियों का उद्देश्य अंबिकापुर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करना और यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवा प्रदान करना है। इस परियोजना से क्षेत्र में रेल संपर्क और यातायात व्यवस्था दोनों में ही उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के विकास की दिशा में एक बड़ी और गौरवपूर्ण उपलब्धि!हमारी निरंतर मांग और प्रयासों के परिणामस्वरूप अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के दूसरे प्लेटफॉर्म की स्वीकृति मिल गई है।यह परियोजना 1 वर्ष की समयावधि में पूरी की जानी है, लेकिन अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि 10 महीनों के भीतर ही प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

इस नए प्लेटफॉर्म के बनने से यात्रियों की सुविधा में अभूतपूर्व वृद्धि होगी – ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी, प्रतीक्षा समय में कमी होगी और यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।यह उपलब्धि अम्बिकापुर की जनता की आकांक्षाओं और हमारे सामूहिक प्रयासों की जीत है।उद्देश्य साफ है कि हर संभव प्रयास से अंबिकापुर को बेहतर सुविधाओं से जोड़ना है और विकास की नई राह पर आगे बढ़ाना है!

https://x.com/TS_SinghDeo/status/1981204320940085449?t=Hw7lwaxvMTsd8X-Fw9uB0w&s=19

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!