अंबिकापुर/ लखनपुर ( प्रिंस सोनी) : अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए ₹49.41 करोड़ से अधिक की योजनाओं को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इन योजनाओं में 1000 सीटों की क्षमता वाला अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, रेलवे स्टेशन से अंबेडकर चौक तक सड़क निर्माण, सेंट्रल लाइब्रेरी सहित अन्य महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण शामिल है।यह उपलब्धि विधायक  राजेश अग्रवाल  के निरंतर प्रयासों, शासन से समन्वय और क्षेत्र की प्राथमिकताओं के अनुरूप तैयार की गई योजनाओं का सार्थक परिणाम है। इन कार्यों से अंबिकापुर के समग्र विकास को नई दिशा और गति मिलेगी। नगर निगम की जनता ने स्थानीय विधायक  राजेश अग्रवाल जी को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!