बलरामपुर। बलरामपुर  जिले अधौरा स्थित सूर्या पेट्रोल पंप में 10,000 रूपये की धोखाधड़ी कर फरार हुए दो आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने अम्बिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। वही घटना में प्रयुक्त आल्टो कार को झारखंड के गढ़वा जिले से जब्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार 26 मई 2025 को  रात करीब 8:30 बजे  दो व्यक्ति आल्टो कार (क्रमांक CG15CP0355) से अधौरा स्थित पेट्रोल पंप पहुंचे और 300 रुपये का पेट्रोल डलवाया। इसके बाद सेल्समैन को झांसे में लेते हुए “फोन पे से भुगतान” करने की बात कहकर उनसे 10,000 रुपये नगद ले भागे।पेट्रोल पंप प्रबंधन की शिकायत पर बलरामपुर थाना में अपराध क्रमांक 68/2025 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में यह सामने आया कि घटना में प्रयुक्त आल्टो कार पहले तीन बार बेची जा चुकी थी, जिससे असली मालिक का पता लगाना चुनौतीपूर्ण रहा। बावजूद इसके, टीम ने संदिग्धों की तलाश जारी रखी और पुख्ता जानकारी के आधार पर अम्बिकापुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों में (1) मोहम्मद इरफान खान (उम्र 25 वर्ष) निवासी रनपुर खुर्द, थाना सिटी कोतवाली अम्बिकापुर और (2) दिलशाद राजा (उम्र 24 वर्ष) निवासी सोनपुर कला, थाना सिटी कोतवाली अंबिकापुर शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि घटना के बाद वे वाहन को झारखंड के गढ़वा में अपने रिश्तेदार के यहां छिपा दिए थे।पुलिस टीम ने झारखंड जाकर कार को बरामद कर कब्जे में लिया और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरिक्षक किरणेश्वर प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुधीर तिर्की, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सचिंद्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!