

जगदलपुर: भारतीय युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत स्तर पर 14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के दुरुपयोग और अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई गई।
युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए प्राप्त राशि का पारदर्शी और नियमानुसार उपयोग नहीं हो रहा है। ग्राम सभाओं को केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित कर दिया गया है और वास्तविक ग्रामवासियों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं की जा रही है। संगठन ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया और पारदर्शिता पर गंभीर आघात बताया।
ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने प्रमुख माँगें रखीं
1. 14वें वित्त आयोग की राशि के उपयोग की गहन जाँच की जाए।
2. ग्राम सभाओं को वास्तविक रूप से आयोजित कर ग्रामवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
3. कागजी ग्राम सभाओं एवं फर्जी हस्ताक्षरों पर रोक लगाने हेतु कठोर दिशा-निर्देश जारी हों।
4. दोषी सरपंचों एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस दौरान जिला पंचायत अधीक्षक व्ही.आर. सिन्हा ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर जाँच कमेटी गठित कर मामले की जाँच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो संगठन आंदोलनात्मक कार्यक्रम करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के साथ जिला सचिव विजय भारती, कृष्णा उपाध्याय, समीर कुरैशी, एकादशी बघेल एवं रामचंद्र बघेल उपस्थित रहे।






















