

रायपुर। छठ पूजा नजदीक आते ही रायपुर से पटना जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे की ओर से चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बावजूद साउथ बिहार, सारनाथ और बरौनी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग 150 से ऊपर पहुंच चुकी है। खासकर 23 और 24 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच पूरी तरह फुल हो चुके हैं।
23 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस में थर्ड एसी की वेटिंग 156 तक पहुंच गई, जबकि बिलासपुर से भी वेटिंग 150 के पार है। सेकेंड एसी और स्लीपर में बुकिंग पहले ही बंद कर दी गई है। इसी तरह बरौनी एक्सप्रेस में भी फर्स्ट और सेकेंड एसी की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं और अब सिर्फ थर्ड एसी और स्लीपर में ही बुकिंग संभव है, जिनमें वेटिंग लगातार बढ़ रही है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोग अब रायपुर की बजाय दुर्ग, बिलासपुर और गोंदिया जैसे स्टेशनों से टिकट बुक करा रहे हैं। सारनाथ एक्सप्रेस में भी भीड़ तेजी से बढ़ रही है। 23 अक्टूबर को इसके स्लीपर कोच में वेटिंग 90 और 24 अक्टूबर को 75 तक पहुंच गई है। थर्ड और सेकेंड एसी में भी वेटिंग 50 से ज्यादा चल रही है।
रेलवे ने हाल ही में गोंदिया से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन 08897 चलाई थी, लेकिन इसमें भी सभी कन्फर्म सीटें फुल हो चुकी हैं। फिलहाल इस ट्रेन में स्लीपर में 42, थर्ड एसी में 43 और सेकेंड एसी में 10 तक वेटिंग चल रही है।
यात्रियों की निगाहें अब नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा और अतिरिक्त कोच पर टिकी हैं। उम्मीद है कि रेलवे जल्द ही नई व्यवस्था लागू करेगा, ताकि छठ पर्व पर बिहार जाने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा मिल सके।






















