

विशेष ग्राम सभाओं में जनजातीय ग्रामों का भविष्य तय करेगा विजन एक्शन प्लान 2030
सूरजपुर: केन्द्र सरकार के मार्गदर्शन एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के निर्देशन में जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों के उत्थान और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान तथा आदि कर्मयोगी अभियान जिले में विशेष रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का लक्ष्य है कि जनजातीय समुदायों को मूलभूत और बुनियादी सुविधाओं से सशक्त कर उन्हें आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाया जाए।
17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चल रहे आदि सेवा पर्व के दौरान सूरजपुर जिले के अलग-अलग विकासखंड अंतर्गत चयनित 284 जनजातीय बाहुल्य ग्राम पंचायतों में ट्रांसिट वॉक एवं ग्राम वासियों की बैठक कर गांवों की आवश्यकताओं का चिन्हांकन कर प्राथमिकता तय की गई। अभियान में आदि साथी और आदि सहयोगी के रूप में सरपंच, पंच, बुद्धिजीवी वर्ग, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता और आम नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
अभियान का विशेष आकर्षण 02 अक्टूबर गांधी जयंती पर आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाएँ होंगी। इन ग्राम सभाओं में प्रत्येक पंचायत के लिए तैयार किए गए विजन एक्शन प्लान (VAP) 2030 पर विस्तृत चर्चा होगी। इसमें चिन्हांकित समस्याओं और आवश्यकताओं जैसे सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगारपरक गतिविधियों, सांस्कृतिक संरक्षण और अन्य बुनियादी सुविधाओं को ग्रामवासियों की उपस्थिति में अनुमोदित किया जाएगा। ग्रामसभा से अनुमोदन के उपरांत प्रस्तावों को आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, ताकि मांग के अनुरूप ठोस कदम उठाए जा सकें।
विदित हो कि सूरजपुर जिले में चिन्हांकित 284 ग्राम पंचायतों में सूरजपुर विकासखंड से 34, रामानुजनगर से 41, प्रेमनगर से 28, भैयाथान से 25, ओड़गी से 46 तथा प्रतापपुर से सर्वाधिक 110 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इन सभी पंचायतों में आदि सेवा पर्व/सेवा पखवाड़ा के तहत ट्रांजिट वॉक और जन संवाद आयोजित किए गए। इस दौरान ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित कर हर ग्राम पंचायत की भौगोलिक स्थिति और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार बेहतर से बेहतर विजन प्लान तैयार किया गया।
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने निर्देश दिए हैं कि विजन एक्शन प्लान केवल कागजों तक सीमित न रहकर जमीनी हकीकत के अनुरूप हो। इसके लिए अभियान में जुड़े सभी आदि कर्मयोगी, आदि साथी और आदि सहयोगियों को ग्राम भ्रमण कर जन सहभागिता से व्यवहारिक और परिणामोन्मुख कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
इससे पूर्व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लगातार एक माह तक क्लस्टर ग्रामों में शिविर लगाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाया गया। आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, महतारी वंदन योजना, सामाजिक सहायता पेंशन आदि योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को संतृप्त किया गया।
यह अभियान न केवल जनजातीय समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ रहा है, बल्कि उनकी भागीदारी से भविष्य की दिशा तय कर रहा है। आने वाले वर्षों में यह विजन एक्शन प्लान 2030 सूरजपुर जिले को जनजातीय विकास का आदर्श मॉडल बनाने में सहायक सिद्ध होगा।





















