

रायपुर समेत प्रदेश में मौसम बदला, भारी बारिश का अलर्ट
रायपुर। राजधानी रायपुर और प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। दिन और रात में हुई बारिश के बाद बुधवार की सुबह भी कई इलाकों में बारिश जारी रही। बारिश के कारण लोगों ने उमस और गर्मी से राहत की सांस ली।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने के साथ भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना को लेकर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। अचानक मौसम में बदलाव और भारी बारिश के चलते किसानों और आम जनता को अपने कामकाज और दैनिक गतिविधियों में सतर्क रहने की जरूरत है।
राज्यवासियों को मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए और बारिश के दौरान बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी जाती है।






















