
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद सभाकक्ष में स्थाई शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बैठक में सभी प्राचार्यो को शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया एवं पालको की प्रतिमाह बैठक आयोजित कर उनकी उपस्तिथि पर विशेष ध्यान देने को कहा गया जिसमे स्कूलो के परीक्षा परिणाम, शिक्षा गुणवत्ता पर सुधार एवं शैक्षणिक गतिविधि पर सार्थक चर्चा हुई।बैठक में जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, जनपद सदस्य कमला प्रसाद सिंह, करमसाय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार, मंडल संयोजक संतोष सिंह एवं सभी स्कूलो के प्राचार्य, आश्रम, छात्रावास के अधीक्षक उपस्थित रहे।