महाराष्ट्र : के डिप्टी सीएम अजित पवार की बारामती में हुए Learjet-45 क्रैश में को-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक (25 वर्ष) भी मारे गए। शांभवी का बचपन ग्वालियर की एयरफोर्स कॉलोनी में बीता, जहाँ उन्होंने एयरफोर्स नंबर-1 स्कूल से शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से वैमानिकी और एविएशन में स्नातक की डिग्री हासिल की और न्यूज़ीलैंड इंटरनेशनल पायलट अकादमी से प्रशिक्षण लिया।

पेशेवर करियर और प्रशिक्षण

शांभवी पाठक के पास कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) और फ्लाइट इंस्ट्रक्टर रेटिंग ए(A) थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब से की और बाद में VSR एविएशन में Learjet जैसी बिज़नेस जेट उड़ाने लगीं। वे 2022 से कॉर्पोरेट चार्टर ऑपरेशंस का हिस्सा थीं और एविएशन इंडस्ट्री में सहयोगियों के अनुसार उन्हें लंबी उड़ानों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था।

अंतिम जानकारी

शांभवी की दादी ने बताया कि वह पिछले साल अगस्त में ग्वालियर आई थीं। उस समय मुंबई से किसी को लेकर दतिया जा रही थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण प्लेन ग्वालियर में रुका। शांभवी के पिता ने इस दुखद हादसे की जानकारी मिलने पर काफी आहत और परेशान रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!