

रायपुर: भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर आबकारी और अन्य घोटालों में संलिप्तता का बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी के चीरहरण का काम किया और इन घोटालों में कई कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आते हैं। विधायक का कहना है कि जांच को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगा रही है।
SIR (संविधानिक निर्वाचन रजिस्टर) की शुरुआत पर चंद्राकर ने कहा कि यह कदम देशभर में हो रहा है और छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत स्वागत योग्य है। उनका कहना है कि SIR से लोगों का काम आसान होगा और पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं, CGPSC घोटाला मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के घोटाले याद करने में भी मुश्किल होती है।
पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो क्लिप मामले पर अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हर बात में चोरी दिखा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो बीजेपी और न ही प्रशासन पर कोई आरोप है, लेकिन कांग्रेस को पहले अपना घर संभालना चाहिए। उन्होंने वायरल ऑडियो की निष्पक्ष जांच की भी बात कही।
CGPSC घोटाला मामले पर चंद्राकर ने कहा कि सोनवानी के खिलाफ शासन स्तर पर जांच करवाई गई थी और जांच खत्म होने के बाद भ्रष्टाचार की बुनियाद रखी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की पूरी रीढ़ को प्रभावित करने का षड्यंत्र किया।
अजय चंद्राकर ने कांग्रेस की नई लीडरशिप पर भी तंज कसा। उनका कहना है कि कांग्रेस में संगठन कभी मजबूत नहीं रहा, और नेता सिर्फ झोंके की तरह आते और चले जाते हैं। उनके अनुसार, कांग्रेस की वास्तविक हैसियत अब सबके सामने आ चुकी है।






















