दिल्ली/बलरामपुर।छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने पर नितिन नवीन से नई दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में औपचारिक भेंट एवं बैठक की।

इस अवसर पर रामविचार नेताम ने नितिन नवीन को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। यह भेंट संगठनात्मक परंपरा के अनुरूप आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय नेतृत्व की भूमिका, संगठन की निरंतरता तथा आगामी समय की प्राथमिकताओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक के दौरान रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ में  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से जनजातीय समाज एवं किसानों के हित में लागू योजनाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यों तथा कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयासों से अवगत कराया। श्री नेताम ने गौधाम योजना के माध्यम से पशुधन संरक्षण एवं ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देने, साथ ही मत्स्य पालन के क्षेत्र में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों और योजनाओं की भी जानकारी साझा की, जिनसे स्थानीय रोजगार और आय के अवसर सृजित हो रहे हैं। यह औपचारिक बैठक गरिमामय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। भेंट ने नेतृत्व के सम्मान, अनुभव की निरंतरता और संगठनात्मक एकता का संदेश दिया तथा यह स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य के समन्वय से जनसेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!