

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी कृषि अधिकारियों ने आज जिला मुख्यालय में आंदोलन के तीसरे चरण का एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर अपनी नौ सूत्रीय मांगों को रखा।
संघ के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में 4300 ग्रेड पे निर्धारण, फिक्स TA ₹2500 करने, संसाधन भत्ता, अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता, पद नाम संशोधन कर कृषि विस्तार अधिकारी बनाना, गैर विभागीय कार्यों से मुक्ति, अनुदान राशि हेतु डीबीटी प्रणाली लागू करना और पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करना शामिल हैं।
धरना-प्रदर्शन में कुल 44 कृषि स्नातक कृषि अधिकारी शामिल हुए। प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविन्द वर्मा, रामकृष्ण यादव, महिला जिला उपाध्यक्ष निर्मला पाल, जिला सचिव प्रवीण भगत, ब्लॉक अध्यक्ष सत्यभान सिंह, राहुल सिंह, सूरज राय, अजीत गुप्ता, राकेश जायसवाल, तथा अन्य सदस्य मिथलेश गुप्ता, विवेक जायसवाल, अनिशा पैकरा, इदन खातून, रूबीया भर्ती, स्वप्निल भी उपस्थित रहे।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।






















