एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर बलरामपुर जिले के सभी कृषि अधिकारियों ने आंदोलन के दूसरे चरण एसडीएम और तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। बिना संसाधन भत्ता आज से ऑनलाइन कार्य नहीं किया जाएगा।   वेतनमान संशोधन 4300 रुपये करने,कार्य क्षेत्र का पुनर्निर्धारण मासिक स्थाई भत्ता ₹2500 करने मोबाइल इंटरनेट भत्ता पदोन्नति पदनाम नाम संशोधन जैसे प्रमुख मांगे हैं। जिला अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि अनुभाग राजपुर अंतर्गत अजीत गुप्ता, शंकरगढ़ अंतर्गत राहुल सिंह, कुसमी अंतर्गत राकेश जायसवाल, बलरामपुर अंतर्गत सत्यभान सिंह, रामानुजगंज अंतर्गत प्रदीप बेक और वाड्रफनगर अंतर्गत नीतेश तिवारी के नेतृत्व में आज ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!