
रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यापमं ने PWD सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल की घटनाओं के बाद परीक्षा नियमों में बड़ा बदलाव किया है। व्यापमं ने 20 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा को नए दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

व्यापमं के अनुसार अब परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ जैसे डिजिटल गैजेट्स और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवार अब जूते, फुल बांह के कपड़े और किसी भी प्रकार की ज्वेलरी पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। केवल चप्पल को ही फुटवियर के रूप में अनुमति दी गई है।नकल रोकने के लिए परीक्षा हॉल में अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था की जाएगी।