सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र के ग्राम सरहरी में जंगली मशरूम (खुखड़ी) की सब्जी खाने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी को पेट दर्द और उल्टियों की शिकायत के बाद देर रात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले रोशन और लरकु* पास के जंगल में जंगली मशरूम (खुखड़ी) तोड़कर लाए थे। रात को परिवार के सभी सदस्यों ने मशरूम की सब्जी खाई। कुछ ही घंटों बाद रोशन, लरकु, सुखमनियाऔर मानकुंवरकी तबीयत बिगड़ने लगी। सभी को तेज पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं।

पहले सीएचसी प्रतापपुर, फिर अंबिकापुर रेफर

परिजनों ने आनन-फानन में चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। रात करीब 12 बजे चारों मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।

महिला की हालत गंभीर, ICU में भर्ती

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, सुखमनिया की हालत नाजुक है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। वहीं रोशन, लरकु और मानकुंवर का इलाज मेडिकल वार्ड में चल रहा है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि जंगल से लाए गए मशरूम जहरीले थे, जिसके कारण यह स्थिति बनी।

दो मासूम बच्चे, बच गई जान

संयोग से परिवार के दो छोटे बच्चे, जिनकी उम्र लगभग 3 और डेढ़ साल है, रात में जल्दी सो जाने के कारण खाना नहीं खा पाए थे। यही कारण रहा कि वे इस जहरीले खाने से बच गए और फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!