प्रिंस सोनी लखनपुर: सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग से मुड़ापारा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जनमन योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से डामरीकरण सड़क का निर्माण कराया गया था जो भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुका था ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेकेदार के द्वारा 3 माह पहले बने डामरीकरण सड़क मरम्मत के नाम पर भी भ्रष्टाचार कर दिया गया यही नहीं ठेका प्रथा से डामरीकरण सड़क के किनारे हो रहे रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है जहां गिट्टी की जगह जीरा गिट्टी और डसट से रिटर्निंग वाल का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया है।

ग्राम बेलदगी मुख्य मार्ग से मुड़ापारा तक 83.93लाख की लागत से 1.215 किलोमीटर ठेकेदार मेसर्स नित्यानंद सिंह मायापुर अंबिकापुर द्वारा डामरीकरण सड़क का 20.3.2025 को निर्माण किया गया था। 3 माह के बाद ही डामरीकरण सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ गए और सड़क उखाड़ना शुरू हो गया ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेकेदार और अधिकारियों के द्वारा मिली भगत कर मरम्मत के नाम पर खाना पूर्ति कर दिया गया पुनः सड़क खस्ताहाल हो गया। वही डामरीकरण सोने के किनारे लाखों रुपए की लागत से रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है कितनी राशि से और किस योजना के तहत रिटर्निंग वालों का निर्माण हो रहा है निर्माण स्थल पर सूचना पटल भी नहीं लगाया गया है। रिटर्निंग वॉल निर्माण कार्य में भी भ्रष्टाचार खुलकर ठेकेदार के द्वारा विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर रिटर्निंग वॉल  निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है गिट्टी की जगह जीरा गिट्टी और डस्ट से रिटर्निंग वॉल का निर्माण किया जा रहा जो की जांच का विषय है। निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

इस संबंध में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जर्मन योजना के तहत घटिया स्तर का निर्माण कराया गया है जो की चिंता जनक है। शासन के पैसे का इस तरीके से बंदरबाट करना गलत है प्रशासन को चाहिए कि इसकी सूक्ष्म जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।

इस संबंध में लुण्ड्रा विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू ने कहा कि लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज को अवगत कराया जाएगा। विभाग के एसडीओ से बात कर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराये जाने  कहा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!