
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानपुर में बुधवार को एक पारिवारिक विवाद में पत्नी से कहासुनी और मारपीट के बाद युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि अनुरंजन एक्का पिता अकलू (35 वर्ष) का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के लिए शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया। घटनाक्रम से मानसिक रूप से व्यथित अनुरंजन ने पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।