
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठरकी में एक कोड़कू युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि ग्राम ठरकी निवासी सिमोन पिता बहादुर कोड़ाकू (36 वर्ष) ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे पत्नी से झगड़े के बाद जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। परिजनों ने युवक की बिगड़ती हालत देख तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही सिमोन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।