

ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन बाजार दर से काफी अधिक दर पर नियम विरुद्ध तरीके से क्रय कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि का गबन करने का मामला
अंबिकापुर। डॉ.डीके. सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट ने सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपकर कहा कि नूतन कंवर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा एवं सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन बाजार दर से काफी अधिक दर पर नियम विरुद्ध तरीके से क्रय कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में यह लेख किया गया कि सरगुजा जिले के 7 जनपद पंचायतों के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन व वजन मशीन क्रय करने हेतु प्रस्तावित था तथा प्रत्येक जनपद पंचायतों के एक ग्राम पंचायत में उपरोक्त मशीनों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्रय किया जाना था। जिसके लिए कार्यालय मिशन संचालक राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रायपुर के द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु नियमित मद से हार्डवेयर मद में व्यय हेतु 27 अप्रैल 2023 को सरगुजा जिले के लिए 855 लख रुपए आवंटित किया गया था। कार्यालय मिशन संचालक राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रायपुर वर्ष 2024-25 हेतु नियमित मद से हार्डवेयर मद में व्यय हेतु 22 अप्रैल 2024 एवं 23 अगस्त 2024 सरगुजा जिले के लिए 465.17 एवं 747.50 लख रुपए आवंटित किया गया था। तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा नूतन कंवर के द्वारा 8 जनवरी 2024 को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के तहत आपूर्ति किए जाने किए गए सामग्रियों जिसमें बेलिंग मशीन, फटका मशीन, श्रेडिंग मशीन, वजन मशीन शामिल है। भुगतान हेतु शाखा प्रबंधक आइसीआइसीआइ बैंक रायपुर को पत्र भेजकर सभी जनपदों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के खाते में राशि ट्रांसफर किया गया कुल राशि 89,60,000 रुपए का भुगतान किया गया।
तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा नूतन कंवर के द्वारा 29 सितंबर 2023 को प्रशासनिक स्वीकृति आदेश क्रमांक 4030 के माध्यम से क्रियान्वयन एजेंसी जनपद पंचायत सीईओ उदयपुर को नियुक्त किया गया जिसमें काफी नियम एवं शर्तों का उल्लेख किया गया इसी प्रकार पत्र क्रमांक 4070 के माध्यम से जनपद पंचायत सीईओ लखनपुर, पत्र क्रमांक 4016 के माध्यम से जनपद पंचायत सीतापुर, पत्र क्रमांक 4014 के माध्यम से जनपद पंचायत बतौली, पत्र क्रमांक 4012 के माध्यम से जनपद पंचायत लुण्ड्रा एवं पत्र क्रमांक 5378 के माध्यम से जनपद पंचायत अंबिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया तथा उक्त क्रय नियम में काफी शर्तों एवं नियमों का उल्लेख किया गया।






















