सूरजपुर: कलेक्टर  एस. जयवर्धन के निर्देशन में जिले में अवैध धान खरीदी एवं भंडारण के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला के अधिकारियों द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध धान जप्त किया गया।

ग्राम डबरीपारा में अजय कुमार साहू की दुकान से कुल 270 बोरी धान, जिसका वजन लगभग 108 क्विंटल है, वैध दस्तावेजों के अभाव में जप्त किया गया। जप्त धान को नियमानुसार सुपुर्दगी में दिया गया है। इसी प्रकार ग्राम गंगोटी में शिवबरन की दुकान एवं गोदाम की जांच के दौरान 740 बोरी धान, वजन लगभग 296 क्विंटल, अवैध रूप से भंडारित पाया गया। संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त धान को भी जप्त कर सुपुर्दगी में सौंपा गया।

जिला प्रशासन द्वारा अवैध धान खरीदी, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है ।कलेक्टर  एस. जयवर्धन ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण एवं निगरानी के निर्देश दिए हैं, ताकि शासन की धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!