

सूरजपुर: जिले में कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देशन में धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में अवैध धान के परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत दिवस जिले के ग्राम कसलगिरि के पास अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया। जांच के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक ब्ळ 15 । 4002 में 52 बोरी अवैध धान पाया गया। मौके पर ही धान एवं वाहन को जप्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई। जप्त किए गए धान एवं वाहन को सुपुर्दगी में लेकर चौकी लटोरी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।





















