

सूरजपुर: जिले में धान के अवैध भंडारण और कोचियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने दूरती और खड़गवां कला में दबिश देकर तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों से कुल 975 बोरी (390 क्विंटल) अवैध धान जप्त किया है।
कार्रवाई के दौरान दूरती स्थित विकास किराना स्टोर से 700 बोरी (280 क्विंटल) धान जप्त किया गया जिसके संचालक विकास गुप्ता है और राहुल किराना स्टोर (संचालक राजकुमार गुप्त) से भी 110 बोरी (44 क्विंटल) धान जप्त किया गया।इसके अलावा खड़गवां कला में भुनेश्वर आटा चक्की (संचालक भुनेश्वर चक्रधारी) से टीम ने 165 बोरी (66 क्विंटल) धान जप्त किया। प्रशासन ने सभी संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर लिया है। सभी के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।प






















