

बलरामपुर: जिले में धान के अवैध परिवहन, संग्रहण, उपार्जन केन्द्रों में पुराने व अवैध धान के बिक्री के प्रयास तथा बिचौलिये एवं कोचियों के द्वारा अवैध रूप से धान विक्रय के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार उपार्जन केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया में अनियमितता तथा धान के अवैध विक्रय के प्रयास पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी नीर निधि नन्देहा के नेतृत्व में विरेन्द्रनगर धान उपार्जन केन्द्र में सुरेन्द्र कुमार यादव के द्वारा 65 बोरी अवैध धान कृषक माथुर पण्डो के खाते में बेचने का प्रयास किया जा रहा था जिसे जब्त किया गया।
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम डिण्डों में अनुविभागीय अधिकार आनन्द राम नेताम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार उदयराज एवं संयुक्त टीम द्वारा जांच हेतु वाहन को रोकने के प्रयास किया गया। जिस पर वाहन चालक द्वारा भागने की मंशा से नियंत्रण खो देने पर वाहन पलट गई। जांच में पाया गया की वाहन में लगभग 50 बोरी अवैध धान लोड था जिसे जब्त किया गया।






















