बलरामपुर:  जिले में कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन गतिविधियों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में विकासखंड राजपुर के ग्राम भेस्की में संचालित मा महामाया क्रशर को सील कर दिया गया।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर  राजीव जेम्स कुजूर के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि क्रशर संचालनकर्ता द्वारा क्रशर संचालन में अनियमितता बरती जा रही थी।गिट्टी क्रशर खदान को निर्धारित मापदंड के अनुरूप ना पाते हुए संयुक्त टीम के द्वारा राजपुर विकासखण्ड के ग्राम भेस्की में संचालित मा महामाया गिट्टी क्रशर के द्वारा क्रशर संचालन में अनियमितता बरतने पर प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!